छत्तीसगढ़ में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई की है। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्य प्रदेश गांजा की तस्करी कर रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 3 अलग-अलग कार्रवाई में 22.40 क्विंटल गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 67 लाख 77 हजार आंकी गई है। ट्रक में गांजा सीमेंट बोरियों के नीचे दबा कर रखा गया था, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा नहीं दे पाए। तस्करी में प्रयुक्त 12 चक्का ट्रक, होंडा कार और टाटा सूमो को पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस आरटीओ बैरियर के पास आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी। तभी एक ट्रक बिलासपुर की तरफ से आते दिखा। पुलिस ने ट्रक को रुकवाया। ट्रक में पुलिस को गिरीश यादव भी मिल गया था।पूछताछ में गिरीश ने बताया कि वह अपने साथी फिरोज खान के साथ ओडिशा से सीमेंट का डस्ट लेकर आ रहा है। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। डस्ट के नीचे गांजे की बोरियां मिली, जिसमें 20 क्विंटल 30 किलो गांजा था।
पुलिस ने कुल 4 करोड़ 16 लाख का माल जब्त किया है। इस मामले में दूसरा आरोपी ओडिशा का रहने वाला है। यह पूरी कार्रवाई गौरेला पुलिस ने की है। इन तीनों मामलों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तारी की गई है।
जीपीएम पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी बंसल ने बताया कि छत्तीसगढ में गांजा तस्करी को लेकर सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पूरे राज्य में गांजे की धरपकड़ जारी है। एसपी की मानें तो गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में यह कार्रवाई प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
यह भी पढ़ें-