तो 2075 में भारत दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, पिछड़ जाएगा US    

इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अपने हाल के रिपोर्ट में किया है।

तो 2075 में भारत दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, पिछड़ जाएगा US     

भारत 2075 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह दावा  इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अपने हाल के रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनसांख्यिकी, नवाचार तकनीकी, बढ़े पैमाने पर पूजी का निवेश और  कामगार इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते है।फिलहाल भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

गौरतलब है कि इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैस ने हाल में एक रिपोर्ट जारी किया है ,जिसमें  उसने बताया कि वर्तमान में जिस तरह से भारत में निवेश, कामगार ,तकनीकी, जनसांख्यिकी आदि के सहारे 2075 में दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था बन सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनसांख्यिकी, नवाचार तकनीकी, बढ़े पैमाने पर पूजी का निवेश और कामगार भारत की ग्रोथ को बढ़ाने में महती भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं ” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले दो दशकों क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की तुलना में भारत का डिपेंडेंसी रेशो भी कम हो जाएगा  बता दें कि डिपेंडेंसी रेशो के जरिये से यह जानकारी जुटाई जाती है कि देश में काम करने वालों की संख्या के अनुपात में ऐसे कितने लोग हैं जो उनपर निर्भर हैं।

वहीं, इस रिपोर्ट में भारतीय अर्थशास्त्री शांतनु सेनगुप्त ने कहा है कि भारत में कामगारो की बढ़ती क्षमता और भारी पूजी निवेश भारत को बहुत आगे ले जाएगा। इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैस अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि भारत सड़क और रेलवेसरकार बहुत काम कर रही है।  बैंक का मानना है कि और रोजगार बढ़ाने के लिए यह निजी क्षेत्र में उत्पादन और सेवाओं  में क्षमता बढ़ाने का सही तरीका है। हालांकि रिपोर्ट में जोखिम का भी जिक्र किया गया है जिसमें कहा गया कि श्रम दर में इजाफा नहीं हुआ तो भारत किन अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा जोखिम हो सकता है।
 

ये भी पढ़ें 

 

बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ी, चार्जशीट में पुलिस ने किये हैं कई बड़े खुलासे    

NCP टूट के बाद पहली बार एक मंच पर दिखेंगे PM मोदी, अजित और शरद पवार 

आधी रात को फडणवीस,शिंदे और पवार की बैठक, नतीजे पर बड़ा सस्पेंस! 

अयोध्या मंदिर: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दस दिन चलेगा अनुष्ठान 

Exit mobile version