25 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियाग्रेटर नोएडा: नानकेश्वर महादेव मंदिर में 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया!

ग्रेटर नोएडा: नानकेश्वर महादेव मंदिर में 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया!

भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस सहायता बूथ, वॉच टावर और ‘खोया-पाया केंद्र’ की स्थापना की गई।

Google News Follow

Related

शिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर, भाईपुरा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रभावी प्रबंध किए गए, जिनकी खुद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निगरानी की।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र व अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार के पर्यवेक्षण में सुरक्षा प्रबंधों को लागू किया गया।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान, अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार, जेवर एयरपोर्ट के अपर पुलिस आयुक्त मनीष कुमार मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त सार्थक सेंगर ने पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने 5 समर्पित पार्किंग स्थल चिन्हित कर विकसित किए। लोटा जल कांवड़ और डाक कांवड़ के लिए अलग-अलग मार्ग व कतारें निर्धारित कर श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुव्यवस्थित किया गया। साथ ही विशेष विश्राम क्षेत्र भी बनाए गए, जहां बैठने, छाया और पीने के पानी की उचित व्यवस्था रही।

भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस सहायता बूथ, वॉच टावर और ‘खोया-पाया केंद्र’ की स्थापना की गई। इन केंद्रों की मदद से गुमशुदा वस्तुएं व व्यक्तियों की शीघ्र पहचान व सहायता सुनिश्चित की जा रही है। रात्रि से अब तक करीब 1.25 लाख शिवभक्तों ने शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया है।

इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा और कहीं से भी किसी अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों ने भक्तों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्गदर्शनों का सम्मान करें और इस पवित्र आयोजन को शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से पूर्ण करने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें-

अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, करंट से 2 की मौत, 28 घायल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें