वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस गुरुवार शाम करीब 5 बजे पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि चार से पांच डिब्बे पटरी से उतरने के बाद उलटे हो गए। इस हादसे में तीन लोग की मौत ही गई है।जबकि 100 लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में लगभग 12 डिब्बे प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीन से चार बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई से एक यात्री ने बताया कि एक जोरदार झटके बाद डिब्बे पलट गए। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय ट्रेन की गति अधिक नहीं थी, उस समय ट्रैन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। बताया जा रहा है घटना के बाद राहत और बचाव की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि इस ट्र्रेन लगभग 1200 यात्री सवार थे। 700 यात्री राजस्थान से ही इस ट्रेन में चढ़े थे।
बताया जा रहा है कि रात होने की वजह से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है। मौके पर सीआरपीएफ की टीम भी पहुँच गई है। पटरी से उतरी बोगियों में लगभग 1000 लोग सवार हैं। इनमें घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है। ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ट्रेन रवाना हो गई है। यह ट्रेन यात्रियों को जलपाईगुड़ी स्टेशन तक ले जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से हादसे की जानकारी ली है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ममता बनर्जी से बात किये हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने 100 साल तक भारत के साथ शांति से रहने का बनाया प्लान
UP: कांग्रेस का एकला राग, शिवसेना का वैचारिक मतभेद, NCP-SP साथ



