Hanuman Jayanti: शोभायात्रा को लेकर अलर्ट, दिल्ली में ड्रोन से निगरानी, बंगाल…

कई राज्यों में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। दिल्ली के जहांगीरपुरी और पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है।

Hanuman Jayanti: शोभायात्रा को लेकर अलर्ट, दिल्ली में ड्रोन से निगरानी, बंगाल…

गुरुवार को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। वहीं, कई राज्यों में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा पुलिस के पहरे में निकाली जा रही है। जिसमें देश की राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी और पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने के लिए आदेश जारी किया। इसके लिए पुलिस ने शोभायात्रा के आयोजकों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए हैं। साथ ही पुलिस ने संवेदनशील और जिन क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है वहां से शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। यात्रा पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

इधर, बंगाल में भी हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है। साथ हुगली में पुलिस ने मार्च किया। यहां नवमी पर दंगा भड़का था। बताया जा रहा है कि बंगाल के राज्यपाल सीबी बोस ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा का जायजा लिया।दिल्ली में पुलिस बल ने यात्रा को उन्हीं मार्गों से निकलने की मंजूरी दी गई है, जहां रास्ते में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे हैं। इसके अलावा शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन से की जायेगी।

ये भी पढ़ें

 

बीजेपी के 43वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को मोदी का मंत्र

पद्मश्री शाह राशीद कादरी ने क्यों कहा? “BJP मुझे गलत साबित किया” जाने वजह 

Padma Awards 2023: 53 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा,देखेंगे लिस्ट 

Exit mobile version