27 C
Mumbai
Sunday, September 8, 2024
होमदेश दुनियाहिमाचल में बारिश से भारी तबाही, 7 की मौत,उत्तराखंड में रेड अलर्ट

हिमाचल में बारिश से भारी तबाही, 7 की मौत,उत्तराखंड में रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से  तबाही हुई है। सोलन में सात लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। दोनों राज्यों में स्कूल कॉलेज को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।          

Google News Follow

Related

हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर में बादल फटने की वजह से एक बार फिर तबाही हुई है। सोलन में अब तक इस तबाही में सात लोगों की मौत हो चुकी है। यहां लोगों के घरों में  मलबा जमा  गया है। जबकि आसपास खड़ी गाड़ियां भी बह गई। सोमवार को राज्य में अलर्ट जारी किया गया। यहां के सभी स्कूल कॉलेज को बंद रखा गया है। इसी तरह से उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून के स्कूल कॉलेज को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

 हिमाचल के नाहन विधानसभा क्षेत्र के कंड़ईवाला में भारी बारिश की वजह से तबाही हुई है। इस बारिश में एक गौशाला सहित तीन जानवर बह गए हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में  बादल फटने की वजह से लोगों को कुछ सोचने समझने का मौक़ा ही नहीं मिला।

मंडी में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से गांव शहर एक हो गए हैं। फसलों में पानी घुस गया है।  सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है। यहां कई स्थानों पर बादल फटने और भूस्खलन की खबरें हैं। शिमला में भी बारिश हुई है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, उत्तराखंड में 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यहां के चमोली, शांति विहार, सपेरा बस्ती, तपोवन  में भारी बारिश हुई है जिसकी वजह से जलजमाव जैसी समस्याएं बनी हुई है।  इन जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। उत्तराखंड के छह जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें देहरादून, पौड़ी, चंपावत ,टिहरी, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है ‘
ये भी पढ़ें 

Independence Day: इस बार सड़क बनाने वाले से लेकर मछुआरे होंगे खास मेहमान

कांग्रेस, बीजेपी और एनसीपी से लेकर नेताम पहुंचे “हमर राज पार्टी” तक

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,399फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें