हिंदी अच्छा हो गया मोदी को देखके और शाह को देखके गुजराती: CM ममता

हिंदी अच्छा हो गया मोदी को देखके और शाह को देखके गुजराती: CM ममता

file photo

नई दिल्ली। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा “मोदी को देखके हिंदी अच्छा हो गया, अमित शाह को देखके गुजराती भी अच्छा हो गया”। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह हिंदी में पूछे गए सवालों का जवाब हिंदी में ही देंगी। जब उनसे सवाल किया गया कि आप इतनी धाराप्रवाह हिंदी कैसे बोलने लगीं तो उन्होंने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि मोदी को देखकर हिंदी अच्छा हो गया, अमित शाह को देखके गुजराती भी। इसके बाद वह केम छो, केम छो कहने लगी जिसका गुजराती भाषा में अर्थ होता है आप कैसे हैं।

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने अपने आधिकारिक आवास पर सीएम बनर्जी के लिए मीडिया से बातचीत के कार्यक्रम का आयोजन किया था। यहां सीएम को जब मीडिया को धन्यवाद देने के लिए बुलाया गया तो वह बांग्ला में भाषण देने लगीं। तभी बनर्जी ने जाकर उन्हें धीरे से टोका, जिसके बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपने भाषण को हिंदी में स्वीच किया।
बुधवार को उन्होंने दिल्ली में अपने संसदीय दल की बैठक बुलाई थी। इसके बाद वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंची थीं। जहां राहुल गांधी भी मौजूद थे। इसके बाद शाम को उनकी मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पर हुई थी।

Exit mobile version