बाबर रोड ही नहीं, राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ तक का बदला नाम   

2016 में रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया

बाबर रोड ही नहीं, राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ तक का बदला नाम   

एक जहां राम मंदिर के उद्घाटन के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है। 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर नई दिल्ली में हिन्दू सेना ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया। हिन्दू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ललित होटल के बाहर लगे बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का बैनर चिपका दिया।

गौरतलब है कि भगवा रंग में रंगा अयोध्या मार्ग का बैनर बाबर रोड लिखे बोर्ड के नीचे चिपकाया गया है। बता दें कि लगातार बाबर रोड का नाम बदलने की मांग होती रही है। इससे पहले दिल्ली में कई मार्गों का नाम बदला जा चुका है। जिसमें औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम कर दिया गया है। यह कार्य 2015 में हुआ था।

राष्ट्रपति भवन से कुछ दूरी पर स्थित दारा शिकोह रोड का नाम डलहौजी रोड था। 2017 में इसका नाम दारा शिकोह रोड रखा गया। वहीं, 2016 में रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया। राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया है।

बीजेपी नेता विजय गोयल बाबर रोड का नाम बदलने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना था कि बाबर ने भारत पर हमला किया था और अयोध्या राम मंदिर को ध्वस्त किया था। इसलिए अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बाबर रोड का नाम बदल दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें 

सांसद हरभजन सिंह की ‘आप’ है घर वापसी; कहा, ”मैं राम मंदिर उत्सव के लिए…”!

शाह ने कहा, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ शुरू होगा विकसित भारत … 

मराठा समुदाय: “क्या सरकार इतनी ​निकम्मी​ हो सकती है?; मनोज जरांगे पाटिल की आलोचना​!

जाने जिस मंदिर PM Modi ने की पूजा, उसका श्रीराम से क्या है कनेक्शन     

Exit mobile version