एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में शनिवार (14 सितंबर) भारत ने पाकिस्तान को मात देकर ट्रॉफी की और अपना कदम बढ़ाया है। पिछले साल एशियाई खेलों में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब चैंपियन भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड के बावजूद भारत 2017 से नहीं हारा है।
इस बार भी भारत ने पकिस्तान को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की है। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागकर जित को भारत की झोली में डाल दिया। आपको बता दें की कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज के अपने सभी चार मैच जीते थे, जबकि पाकिस्तान ने तीन जीत और एक ड्रॉ दर्ज की थी। जिस वजह से दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अजेय थी।
ऐसे में चीन के हुलुनबुइर में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी मैच रोमांचकारी हुआ, जहां पाकिस्तान के नदीम अहमद ने 8 वे मिनट में पहला गोल किया गया था लेकिन, लगातार अटैकिंग पोज़िशन में आती भारतीय टीम को रोकने में पाकिस्तान नाकाम रहा। इस कड़े मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाडी अशरफ राणा को यलो कार्ड मिलने की वजह से आखरी 10 मिनटों में मैदान से बाहर जाना पड़ा और पाकिस्तान को बचाव में मात्र 10 खिलाड़ियों का साथ मिला। पाकिस्तान को मैच में 8 कॉर्नर के मौके मिले थे तो भारत को 5 कॉर्नर स्ट्राइक मिले थे।
यह भी पढ़ें:
MBBS में एडमिशन के लिए बने बुद्धिस्ट; 20 उम्मीदवारों की रिपोर्ट!
PM Narendra Modi VIDEO: प्रधानमंत्री आवास पर नये सदस्य का आगमन!
हिंदी दिवस 2024: भारत के अलावा कई देशों में बोली जाती है हिंदी!
वहीं पैरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन दिखाकर लौटी भारती टीम ने इस टूर्नामेंट का लगातार पांचवा मैच जीता है। भारत ने टूर्नामेंट में इससे पहले चीन को 3-0, जापान को 5 – 1, कोरिया 3-1 और मलेशिया को 8 – 1 से हरा चूका है।दौरान नीलकंठ शर्मा को हीरो ऑफ द मैच से नवाजा गया।