सत्येंद्र जैन को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट पर गृह मंत्रालय सख्त, मसाज कराने का आरोप    

 दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी  गई है, धन शोधन के मामले में सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं

सत्येंद्र जैन को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट पर गृह मंत्रालय सख्त, मसाज कराने का आरोप    
आप नेता सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही विशेष सुविधा पर गृह मंत्रालय सख्त हो गया है। अब गृह मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। धन शोधन के मामले में जेल में बंद जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज कराया था। ईडी का आरोप है कि जैन को जेल में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। ईडी ने इस मामले से जुड़े सभी डाटा गृह मंत्रालय को उपलब्ध करा दिया है। ईडी का आरोप है कि जेल अधिकारियों से सांठगांठ कर जैन विशेष सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि ईडी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैन जेल में हेड मसाज ,फुट मसाज ,और बैक मसाज जैसे सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। यह सब नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। ईडी ने कोर्ट को जैन के ऐशो आराम वाली सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। ईडी ने यह भी बताया है कि नियमों का उल्लंघन सत्येंद्र जैन को घर का खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं ईडी ने आरोप लगाया है कि जेल सुपरिंटेंडेंट प्रतिदिन जैन से मिलते हैं। इसके पीछे की  वजह यह बताई गई है कि ताकि जैन को जेल में कोई समस्या का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है।
ईडी ने कहा है कि सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन अक्सर उनसे जेल के सेल में मिलने आती है। जो जेल नियमों का उल्लंघन है। फुटेज के अनुसार कहा गया है कि इस केस में अन्य आरोपी अंकुश जैन, वैभव जैन और सत्येंद्र जैन उनकी सेल में बैठक करते हैं। अपनी शिकायत में ईडी ने यह भी  कहा है कि जैन जेल मंत्री है जिसकी वजह से वे अपने पद का फायदा उठाते हुए स्पेशल ट्रीटमेंट ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें 

 

लाल किला हमला: मोहम्मद अशफाक आरिफ की फांसी की सजा बरकरार

मोरबी ​हादसे​​ की न्यायिक जांच​ की ​​मांग  ​ममता बनर्जी ने की ​!​​

Exit mobile version