27 C
Mumbai
Wednesday, September 11, 2024
होमदेश दुनियाआईसीसी ने 2023 वनडे टीम की घोषणा की, 6 भारतीय, पाक खिलाड़ियों...

आईसीसी ने 2023 वनडे टीम की घोषणा की, 6 भारतीय, पाक खिलाड़ियों को जगह नहीं !

11 खिलाड़ियों में छह खिलाड़ी भारत के हैं| आईसीसी ने रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान चुना है| इसके अलावा विराट कोहली समेत छह अन्य खिलाड़ियों को जगह दी गई है| रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह मिली है|

Google News Follow

Related

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम की घोषणा कर दी है। आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है| 11 खिलाड़ियों में छह खिलाड़ी भारत के हैं| आईसीसी ने रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान चुना है| इसके अलावा विराट कोहली समेत छह अन्य खिलाड़ियों को जगह दी गई है| रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह मिली है|

ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में किन खिलाड़ियों को मिली जगह: ICC द्वारा चुनी गई वनडे टीम ऑफ द ईयर में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को तीसरा स्थान दिया गया है। चौथे नंबर पर भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को चुना गया है| पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरेल मिशेल को मौका दिया गया है| दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को आईसीसी ने विकेटकीपर के तौर पर चुना है| साथ ही दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसन को चुना गया है|

भारत के तीन गेंदबाज: आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम में भारतीय टीम के तीन गेंदबाज हैं। इसमें मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिला है| स्पिनर कुलदीप यादव का भी चयन किया गया है| जसप्रित बुमरा को आईसीसी ने मौका नहीं दिया| दूसरे स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा को चुना गया है|

किस देश से कितने खिलाड़ियों को मिला मौका?: ICC द्वारा चुनी गई टीम में दो स्पिनर हैं|आईसीसी ने कुलदीप यादव और एडम जाम्पा को स्पिन की जिम्मेदारी दी है|इसके अलावा तेज गेंदबाजी का फोकस मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी पर है|उनके साथ मार्को जानसन भी शामिल होंगे।आईसीसी द्वारा चुनी गई साल की वनडे टीम में सबसे ज्यादा संख्या भारतीय खिलाड़ियों की है। इस टीम में छह भारतीय खिलाड़ी हैं|दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है| तो वहीं न्यूजीलैंड टीम का एक खिलाड़ी है|

कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं: ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है। इसके अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका से एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल सकी|

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ट्रैविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जोंसन, एडम ज़म्पा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें-

कूनो नेशनल पार्क में ‘ज्वाला’ चीता ने दिया तीन शावकों को जन्म !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,398फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
176,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें