27.6 C
Mumbai
Monday, July 14, 2025
होमदेश दुनियाभारत ट्रेकोमा-फ्री घोषित, पीएम मोदी ने सराहा स्वास्थ्य प्रयास, मन की बात...

भारत ट्रेकोमा-फ्री घोषित, पीएम मोदी ने सराहा स्वास्थ्य प्रयास, मन की बात में चर्चा!

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,​ अब ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा देश ने ये लक्ष्य पूरा कर लिया है और डब्ल्यूएचओ ने भारत को ट्रैकोमा फ्री घोषित कर दिया है।

Google News Follow

Related

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित एक बड़ी उपलब्धि का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत को ट्रेकोमा-फ्री घोषित कर दिया है, जो निश्चित ही स्वास्थ्य क्षेत्र और इस रोग की रोकथाम को लेकर किए गए प्रयासों का बेहतर परिणाम दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा, बैक्टीरिया के कारण फैलने वाली ये बीमारी एक समय देश के कई हिस्सों में आम थी। अगर इसपर समय  रहते ध्यान न दिया जाए तो इससे आंखों की रोशनी तक जाने का खतरा रहता था। हमने इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया था। अब ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा देश ने ये लक्ष्य पूरा कर लिया है और डब्ल्यूएचओ ने भारत को ट्रैकोमा फ्री घोषित कर दिया है।
​ 
पीएम ने कहा, ये उन लाखों लोगों के मेहनत का फल है जिन्होंने बिना थके, बिना रुके इस बीमारी से लड़ाई लड़ी। ये सफलता हमारे स्वास्थ्य कर्मियों की है, स्वच्छ भारत अभियान और जल जीवन मिशन का भी इस सफलता में बड़ा योगदान रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, डब्ल्यूएचओ ने भी इस बात की सराहना की है कि इस बीमारी से निपटने के साथ-साथ भारत ने इसके मूल कारणों जैसे अस्वच्छा को भी दूर किया है। अब आपके मन में भी सवाल होगा कि ये बीमारी क्या है, कैसे फैलती है और भारत में इसका किस तरह से खतरा देखा गया? आइए इन सबके बारे में विस्तार से समझते हैं।

जैसा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ट्रेकोमा एक बैक्टीरियल संक्रमण है जो आपकी आंखों को प्रभावित करता है। यह क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस नामक जीवाणु के कारण होता है। ट्रेकोमा संक्रामक है, जो संक्रमित व्यक्तियों की आंखों, पलकों और नाक या गले के स्राव के संपर्क में आने से दूसरों को हो सकता है। संक्रमित वस्तुओं, जैसे रूमाल, तैलिया आदि को छूने से भी इसके फैलने का खतरा रहता है।

सबसे पहले, ट्रेकोमा आपकी आंखों और पलकों में हल्की खुजली और जलन पैदा कर सकता है। समय के साथ संक्रमण बढ़ने पर इसके कारण आपको पलकों में सूजन और आंखों से मवाद निकलने की भी समस्या हो सकती है। अगर ट्रेकोमा का समय पर उपचार न किया जाए तो ये अंधेपन का भी कारण बन सकता है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों में इसका खतरा और भी देखा जाता रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, कुछ लोगों में इस प्रकार के संक्रमण का खतरा अधिक देखा जाता रहा है।​ संक्रमितों के निकट संपर्क में रहने वाले लोगों में संक्रमण फैलने का अधिक जोखिम होता है।
अस्वच्छता इस संक्रमण का सबसे बड़ा कारण है, पानी की अपर्याप्त पहुंच और स्वच्छता की कमी, जैसे कि गंदे चेहरे या हाथ, बीमारी को फैलाने में मदद करते हैं।

जिन क्षेत्रों में यह बीमारी सक्रिय है, वहां यह 4 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों में सबसे आम है।
महिलाओं में बीमारी के संक्रमण की दर पुरुषों की तुलना में दो से छह गुना अधिक देखी जाती है।​ मक्खियों से इस बीमारी के फैलने का खतरा अधिक रहता है, जिन इलाकों में गंदगी या मक्खियां ज्यादा होती हैं वहां संक्रमण का खतरा अधिक रहता है।
​यह भी पढ़ें-

कर्नाटक राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत, मंत्री के बयान से बढ़ी सियासी हलचल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,620फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें