27.6 C
Mumbai
Monday, July 14, 2025
होमन्यूज़ अपडेटएयर इंडिया हादसा: संसदीय समिति ने बोइंग और नागर विमानन सचिव को...

एयर इंडिया हादसा: संसदीय समिति ने बोइंग और नागर विमानन सचिव को किया तलब

डीजीसीए से भी मांगी रिपोर्ट

Google News Follow

Related

एयर इंडिया के विमान दुर्घटना को लेकर देशभर में उठते सवालों के बीच संसदीय परिवहन समिति ने बोइंग कंपनी के अधिकारियों और नागर विमानन सचिव को तलब किया है। यह समिति हाल ही में अहमदाबाद में हुई AI 171 दुर्घटना, जिसमें 275 यात्रियों की जान गई, की जांच के सिलसिले में यह कदम उठा रही है।

राज्यसभा सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की अध्यक्षता में समिति इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। इसके साथ ही यह समिति डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय), एयर इंडिया और बोइंग के अधिकारियों से भी अलग-अलग बैठकें करेगी।

समिति का मुख्य उद्देश्य हवाई यात्रा में यात्री सुरक्षा को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना है। इसी रिपोर्ट के तहत अहमदाबाद हादसे को प्रमुख उदाहरण के तौर पर शामिल किया जा रहा है। समिति यह पता लगाना चाहती है कि क्या इस विमान हादसे के पीछे तकनीकी खामी, मानव त्रुटि, या फिर नीतिगत लापरवाही जिम्मेदार रही।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (ICAO) को इस जांच में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। ICAO ने भारत को जांच में मदद के लिए एक विशेषज्ञ देने की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया। इससे पहले ICAO ने 2014 में मलेशियन विमान और 2020 में यूक्रेनी विमान के मामले में जांच में सहायता दी थी, लेकिन उन मामलों में संबंधित देशों ने स्वयं ICAO से मदद मांगी थी।

विमान हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट रिकॉर्डर) का डेटा दो सप्ताह बाद निकाला गया। विमानन जगत में Annex 13 नामक प्रावधान के तहत हादसे के तुरंत बाद फ्लाइट रिकॉर्डर का डेटा निकालना अनिवार्य माना जाता है, ताकि भविष्य की त्रासदियों को टाला जा सके। विमान मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि भारत सरकार ICAO के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है और समय-समय पर मीडिया को भी घटनाक्रम से अवगत कराया गया है।

एयर इंडिया के AI 171 हादसे को लेकर केंद्र सरकार और विमानन कंपनियों पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में संसदीय समिति की यह जांच न केवल सतही जिम्मेदारी तय करने के लिए, बल्कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की दिशा में भी अहम साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

इजरायली हमलें में हमास का सहसंस्थापक ढेर, IDF ने की पुष्टी !

असीम मुनीर ने आतंकवाद को बताया ‘वैध संघर्ष’, फिर आलापा कश्मीर का राग !

गाज़ा में युद्धविराम के लिए ट्रंप का दबाव; बंधकों की रिहाई के लिए हमास और इज़राइल से समझौते की अपील!

कर्नाटक राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत, मंत्री के बयान से बढ़ी सियासी हलचल!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,620फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें