‘भारत एक और खतरे का कर रहा है सामना नाम है नारको टेरर:अमित शाह

‘भारत एक और खतरे का कर रहा है सामना नाम है नारको टेरर:अमित शाह

file photo

गांधीनगर। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश नारको टेरर का खतरा झेल रहा है। गांधीनगर में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफ ड्रग्स एंड साइकोट्रॉफिक सबस्टेंसेज का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। अमित शाह ने नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी में उद्घाटन करते हुए कहा कि हमें नारको टेरर से निपटने पर फोकस करना होगा। अमित शाह ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में जब दूसरी बार केंद्र में सरकार बनी तो फिर यह फैसला लिया गया कि इस सेंटर को गुजरात फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से अटैच किया जाएगा।’

मुझे भरोसा है कि यह यूनिवर्सिटी दूसरे राज्यों में भी विस्तार करेगी और युवाओं को फॉरेंसिक साइंस के लिए अपना योगदान करने का अवसर मिलेगा। हम साइबर डिफेंस और बैरियाट्रिक रिसर्च के मामले में लगातार आत्मनिर्भर हो रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि देश आज नारको टेरर की चुनौती का सामना कर रहा है। शाह ने कहा, ‘भारत एक और खतरे का सामना कर रहा है। उसका नाम है- नारको टेरर। केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि हम देश में नारकोटिक्स को नहीं आने देंगे। हम भारत को नारकोटिक्स का अड्डा नहीं बनने देंगे। इसे रोकना बेहद जरूरी है।’ इसके साथ ही अमित शाह ने ऐसे मामलों की जांच के लिए वैज्ञानिक उपकरणों के इस्तेमाल की भी जरूरत बताई। अमित शाह ने कहा कि यह थर्ड डिग्री का दौर नहीं है। हमें क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को संगठित करना होगा। ऐसे काम में फॉरेंसिंक साइंस अहम रोल अदा करेगी। किसी भी मामले में हमारी जांच ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक सबूतों पर आधारित होनी चाहिए।

Exit mobile version