23 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमदेश दुनियाभारत ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया और वनडे...

भारत ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया और वनडे रैंकिंग में नंबर वन बना

भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया।

Google News Follow

Related

तीसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने लगातार 7वां वनडे मैच भी जीता है। टी-20 में भारत पहले से नंबर-1 हैं और टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है।

इंदौर के होलकर मैदान पर भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते भारतीय खिलाड़ी गिल ने 78 गेंदों पर 112 रन बनाए, जबकि रोहित ने 85 गेंदों पर 101 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों 157 गेंदों पर 212 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। रोहित ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक बनाया। तो गिल ने छठी सेंचुरी पूरी की। इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या ने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए। विराट कोहली ने बीच में 36 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट लिए। इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 385/9 का स्कोर बनाया।

हालांकि जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ड्वेन कॉन्वे ने 138 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कॉन्वे के अलावा हेनरी निकल्स ने 42 और माइकल ब्रेसवेल ने 26 रन बनाए। साथ ही भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल को 2 सफलता मिली। हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक के हिस्से एक-एक विकेट आया।

ये भी देखें 

IND vs NZ ODI: रोहित और गिल ने बड़े लक्ष्य की नींव रखी

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,708फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें