28 C
Mumbai
Tuesday, March 25, 2025
होमक्राईमनामाभारत-नेपाल सीमा: अवैध घुसपैठ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच जारी

भारत-नेपाल सीमा: अवैध घुसपैठ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच जारी

सीमा पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में जुट गई हैं।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने अवैध तरीके से देश में घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक के पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीमा पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में जुट गई हैं।

महाराजगंज जनपद से सटे भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों को मुखबीर से सूचना मिली थी कि नेपाल से एक संदिग्ध शख्स भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ करने की फिराक में है। एसएसबी ने तत्काल टीम का गठन कर सीमा के पिलर संख्या 501/6 से सटे मटरा गांव की पगडंडी के पास एक संदिग्ध शख्स को नेपाल से भारत में प्रवेश करते देखा। घेराबंदी कर उसे रोक लिया गया।

सुरक्षा बल को देखकर वह घबरा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम (35) बताया। उसने बताया कि वह बांग्लादेश के माएमनसिंह प्रांत के थाना जिनाइकटी, पोस्ट धंसिल में दुपूरिया का रहने वाला है। हालांकि गिरफ्तार शख्स बांग्लादेशी भाषा स्पष्ट बोल रहा था।

भारत में प्रवेश करने का कारण पूछने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही उसके पास भारत में प्रवेश करने के वैध कागजात बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सीमा पर तमाम सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें-

विधानसभा सत्र: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा विपक्ष बेवजह उठा रहा वोटर लिस्ट का मुद्दा!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,150फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
237,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें