भारत में ओमीक्रॉन के कुल 578 केस

भारत में ओमीक्रॉन के कुल 578 केस

भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट की कुल संख्या 578 हो गई है। दिल्ली में 142 मामले सामने आये हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 141 मरीज के साथ दूसरे स्थान पर है। खबरों में कहा जा रहा है कि भारत में कई जगहों पर त्यौहार को देखते हुए बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है।

भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। इसमें दिल्ली में 142 मामले सामने आए हैं ,जबकि महाराष्ट्र में 142 मामले के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद केरल में 57, गुजरात में 49 और राजस्थान में 43 मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पहली बार ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले देखे गए।

कई राज्यों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले मिलने पर दिल्ली और कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगा चुके हैं। दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। बता दें कि एक फिर दुनिया भर में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है। फ्रांस, इटली, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के केस मिल रहे हैं। हालांकि मौतों का आंकड़ा बहुत काम है।

ये भी पढ़ें

ओमीक्रॉन की वजह से मध्य प्रदेश में टला पंचायत चुनाव 

बच्चों के लिए वैक्सीन, बुजुर्गों को बूस्टर डोज  

Exit mobile version