अमेरिका को पीछे छोड़, सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला देश बना भारत 

अमेरिका को पीछे छोड़, सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला देश बना भारत 

नई दिल्ली। भारत दुनियाभर में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला देश बन गया है। भारत ने अब तक 32 करोड़ से ज्यादा टीका लगा चुका है। देश में रविवार को 17, 21, 268 टीके लगाए गए, जिसके बाद टीकाकरण की कुल संख्या 32 करोड़, 36 लाख 63 हजार 297 हो गई है।  ग्लोबल वैक्सीन ट्रैकर के अनुसार ब्रिटेन, अमेरिका, इटली, जर्मनी, फ्रांस और भारत में टीकाकरण की गति तेज है।

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार, 28 जून की सुबह 8 बजे तक ब्रिटेन में 7 करोड़, 67 लाख 74 हजार 990, अमेरिका में 32 करोड़, 33 लाख, 27 हजार 328, इटली में 4 करोड़ 96 लाख 50 हजार 721, जर्मनी ने 7 करोड़ 14 लाख 37 हजार 514 और फ्रांस में अब तक 5 करोड़ 24 लाख 57 हजार 288 टीके लगाए गए। बता दें भारत में ऑनलाइन और ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। वैक्सीनेशन कराने वाले नागरिक को-विन पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग ऐप के जरिए वैक्सीनेशन करा सकते है।  इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड टीकों को लेकर लोगों के मन से हिचकिचाहट दूर करने और इससे जुड़े अफवाहों को लेकर रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों को सलाह दी।  मोदी ने सलाह देते हुए रविवार को देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि यह वैश्विक महामारी खत्म हो गई है।

Exit mobile version