24 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमक्राईमनामाखालिस्तानियों के उपद्रव पर भारत सख्त, कनाडा हाई कमिश्नर तलब  

खालिस्तानियों के उपद्रव पर भारत सख्त, कनाडा हाई कमिश्नर तलब  

अमृतपाल सिंह के खिलाफ हो रही कार्रवाई से नाराज अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में खालिस्तानी समर्थक भारतीय अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं।  

Google News Follow

Related

जब से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई तब विदेशों में खालिस्तानी भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन कर रहे है। इतना ही नहीं खालिस्तानी समर्थक हिंसक प्रदर्शन की वजह से कई लोग घायल भी हुए है। बावजूद इसके अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में अब प्रदर्शन किया जा रहा है और भारतीय अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है।एक दिन पहले ही विदेश मंत्री ने हिंसक प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानियों पर कार्रवाई करने को कहा था। अब भारत ने कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब किया है।

बता दें कि दो दिन पहले ही भारत ने दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास की सुरक्षा में लगे बैरियर्स को हटा दिया था। यह कार्रवाई भारत ने उस समय की जब लंदन में भारतीय दूतावास के सामने  खालिस्तानियों ने  हिंसक प्रदर्शन किया था। जिस पर भारत ने कडा विरोध जताते हुए भारतीय दूतावास की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा था लेकिन ब्रिटिश प्रशासन ने इस ओर से लापरवाही बरती थी। जिसके बाद भारत ने दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास के सामने लगे  सुरक्षा बैरियर्स को हटा लिया था।इसके बाद कुछ ही घंटों में लंदन स्थित भारतीय दूतावास के सामने कड़े सुरक्षा इंतजाम किया गया था।
वहीं, कनाडा में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तानियों उपद्रव किया था और एक पत्रकार को  घायल कर दिया था। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ विवादित नारेबाजी भी की गई थी। जिस भारत ने सख्त ऐतराज जताया था और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने को कहा था लेकि कनाडा प्रशासन इस और से लापरवाही बरतता रहा है। भारत ने कनाडा में भारतीय दूतावास के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ा नहीं किये जाने पर हाई  कमिश्नर को समन भेजा है।

ये भी पढ़ें 

साबरमती जेल से अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाएगी UP पुलिस? 

ISRO की अंतरिक्ष में सबसे बड़ी छलांग, 36 सैटेलाइट के साथ LVM-3 लांच      

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें