31 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमदेश दुनियापाकिस्तान में भारत की मिसाइल क्रैश: पाक पर क्यों उठ रहे सवाल,...

पाकिस्तान में भारत की मिसाइल क्रैश: पाक पर क्यों उठ रहे सवाल, जानें    

Google News Follow

Related

हाल ही भारत की सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तान में क्रैश हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने खूब हो हल्ला मचाया। बताते चलें कि भारत सरकार ने इस ‘गलती’ की जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन, अब पाकिस्तान पर ही सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पास इस मिसाइल को रोकने में नाकाम रहा है। एक तरह से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम पर सवाल खड़ा होने लगा है।

एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान भले ही यह कह रहा हो कि वह इस मिसाइल पर नजर रखा हुआ था। लेकिन,अब तक पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि यह कौन सी मिसाइल है? क्या यह ब्रह्मोस थी या दूसरी कोई मिसाइल। पाकिस्तान अब तक इस पर कुछ नहीं कहा। क्योंकि हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस की एयर लॉन्च वर्जन विकसित कर रहा है। जिसकी रेंज 800 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के ठिकानों को निशाना बनाना है। फिलहाल यह 300 किलोमीटर तक लक्ष्य को साधने में सक्षम है।

बताया जा रहा है कि ब्रह्मोस की नौसेना वर्जन मारक क्षमता 300 से 400 किलोमीटर है। घटना से पहले इसका परीक्षण किया गया था जो सफल रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मोस को रडार से बचने में महारत हासिल है। ऐसे में पाकिस्तान के एयर डिफेंस पर सवाल उठना लाजमी है।

ये भी पढ़ें 

Air Force: पूर्व चीफ बोले, स्वदेशी हथियारों से भी जीता जा सकता है युद्ध

भगवंत मान ने हटाई महाराजा रणजीत सिंह की तस्वीर, बीजेपी हुई हमलावर

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,706फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें