26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथी होंगे इंडोनिशया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो !

Indonesian President Prabowo Subianto will be the guest at the Republic Day celebrations on January 26!

2025 के गणतंत्र दिवस में इंडोनिशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो अतिथी के रूप में भारत आसकते है। हालांकि भारत सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकीन इस संदर्भ में जकार्ता से वार्ता जारी है। दौरान राष्ट्रपति सुबियांटो के भारत दौरे के बाद 3 दिवसीय पाकिस्तान दौरे की बातें काफी सुर्खियां बटोर रहीं थी, जिसमें जकार्ता की तरफ से बदलाव किया गया है।

दरअसल इंडोनिशिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और भी मजबूत करने, टेक्नोलॉजी, संस्कृति और रक्षा के साथ कृषि क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर प्रबोवो सुबियांटो से बात हो सकती है। इसी बीच रक्षा क्षेत्र में बड़े सौदे होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है। वहीं पाकिस्तान और भारत इन दोनों देशो से संबंधों को संतुलित बनाए रखने के लिए भारत के बाद पाकिस्तान के दौरे की योजना बनाई थी, जिसपर भारत की ओर से दबी आवाज में नाराजगी जताई जा रही थी। कहा गया गणतंत्र दिवस का न्योता इंडोनिशया के साथ खास संबंधो को बढ़ावा देने के उपलक्ष्य में दिया गया है और किसी और देश के साथ उसे साझा करना गलत छवि पेश करता है। वहीं इंडोनिशया के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान दौरे को रद्द करते हुए भारत के बाद सीधे मलेशिया जाने की योजना की है।

यह भी पढ़ें:

BPSC Protest: पटना सहित इन जिलों में आगजनी और चक्काजाम!

ट्रंप-वेंस शपथग्रहण: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस. जयशंकर

प्रयागराज में महाकुंभ 2025: भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का जीवंत संगम!

प्रबोवो सुबियांटो का भारत दौरा महत्वपूर्ण:

Exit mobile version