ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अमेरिकी पत्रकार को इंटरव्यू देने से इंकार कर दिया। इसकी वजह अमेरिका पत्रकार क्रिस्टियन एमनपोर का हेडस्कार्फ नहीं पहनना बताया जा रहा है। अमेरिकी पत्रकार ने ईरानी राष्ट्रपति का चालीस मिनट तक इंतजार किया। लेकिन रईसी के नहीं आने के बाद इस इंटरव्यू को रद्द् कर दिया गया। गौरतलब है कि ईरान में महसा अमिनी की मौत को लेकर वर्तमान में बवाल चल रहा है। अमिनी को हिजाब नहीं पहने पर पुलिस कस्टडी में रखा गया था जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सीएनएन की चीफ इंटरनेशनल एंकर क्रिस्टियन एमनपोर का ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ इंटरव्यू होना था। लेकिन, क्रिस्टियन एमनपोर ने हेडस्कार्फ नहीं पहना था जिसके बाद उन्हें कहा गया था कि हेडस्कार्फ पहनकर इंटरव्यू ले सकती है। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद यह इंटरव्यू रद्द कर दिया गया।
इस इंटरव्यू के लिए क्रिस्टियन एमनपोर ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का चालीस मिनट इंतजार किया लेकिन वह इंटरव्यू के लिए नहीं आये। उन्हें बताया गया कि मुहर्रम का पवित्र महीना चल रहा है। इसलिये आपको हेडस्कार्फ पहनकर इंटरव्यू ले सकती है। जिस पर उन्होंने कहा कि हम न्यूयार्क में यहां हेडस्कार्फ को लेकर ऐसा कोई भी कानून है।
ये भी पढ़ें
हिजाब मामला: SC ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा,PFI का जिक्र