हिजाब विरोध: ईरानी मॉडल एलनाज नौरोजी ने ऑन कैमरा उतारे कपड़े

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो,ईरानियों के निशाने पर आई

हिजाब विरोध: ईरानी मॉडल एलनाज नौरोजी ने ऑन कैमरा उतारे कपड़े

ईरान में हिजाब का विरोध लगातार हो रहा है। 22 वर्षीय महसा अमिनी के मौत के बाद से ही ईरान में लगातार महिलाएं हिजाब के विरोध में रोज नए हथकंडे अपना रही हैं। कुछ दिन पहले ईरानी महिलाओं ने अपने बाल काटते हुए वीडियो शेयर कर रहे थे। तो कुछ महिलाएं हिजाब को जलाती हुई नजर आई। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। अब एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी बनी हुई है।जिसमें ईरानी मॉडल और अभिनेत्री एलनाज नौरोजी बुर्का के बाद सारे कपडे उतार रही हैं। जहां कई लोगों ने नौरोजी का समर्थन किया है तो कुछ लोग इसका विरोध भी किया है।

ईरानी मॉडल और अभिनेत्री एलनाज नौरोजी ने अमिनी के समर्थन ने ऑन कैमरा ऐसा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पहले वीडियो में तो एलनाज नौरोजी बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं। लेकिन, कुछ समय बाद वे धीरे धीरे,एक एक कर सभी कपडे उतार देती है।

ईरानी मॉडल और अभिनेत्री एलनाज नौरोजी ने ईरान में हिजाब के विरोध में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए एक नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि दुनिया की हर एक महिला को यह हक़ है कि वह जो चाहे वह पहन सकती है। किसी पुरुष या महिला को यह हक नहीं है कि उसके पहनावे को लेकर कोई धारणा बनाये। या दूसरे कपड़े पहनने को कह सके।

ये भी पढ़ें 

CM शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी, उद्धव गुट के सात नेताओं पर केस दर्ज 

25 हजार मतदाता बदलेंगे कश्मीर की तस्वीर? वोटर लिस्ट पर घमासान

Exit mobile version