इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी से 11 लाख फिलिस्तीनियों को निकलने का आदेश दिया है। इजरायल सबसे पहले इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र (UN ) को दी। इसके बाद इजरायल ने इसकी जानकारी साझा की। हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने इसे असंभव बताया है। इजरायल का यह ऑपरेशन हमास द्वारा उसके नागरिकों को बनाये गए बंधक के खिलाफ है। कहा जा रहा है इजरायल यह कार्रवाई अपने नागरिकों को छुड़ाने की तैयारी में है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि गाजा में मानवीय मामलों के समन्वय के आयुक्त राष्ट्र कार्यालय और सुरक्षा और संरक्षा विभाग की टीम को इजरायल सेना ने जानकारी दी कि वादी गाजा के उत्तर में पूरी आबादी को दक्षिण गाजा में अगले चौबीस घंटे में शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजरायल के इस आदेश से लगभाफ 11 लाख नागरिक विस्थापित होंगे। वहीं,इजरायली सेना ने भी एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शहर में रहने वाले हजारों नागरिक गाजा पट्टी के दक्षिण की ओर चले जाएं। उन्होंने कहा है कि हमास के आतंकी शहर में बनी सुरंगों में छुपे हुए हैं।
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का नाम ही नहीं, बल्कि डिजाइन भी बदला
महादेव ऐप मामला: सौरभ और दाउद से जुड़े तार, कई एक्टर भी रडार पर
इजरायल से विशेष विमान से लौटे 212 भारतीय, PM मोदी का किया धन्यवाद