जम्मू-कश्मीर: बारामुल्ला में तीन आतंकियों का खात्मा!

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर घाटी में चुनाव के मद्देनजर आतंकी गतिविधियां सिर उठा रही हैं...

जम्मू-कश्मीर: बारामुल्ला में तीन आतंकियों का खात्मा!

Jammu and Kashmir: Three terrorists eliminated in Baramulla!

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इस इलाके में सेना के जवानों द्वारा अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बारामूला के टप्पर क्रेरी इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

एक पुलिस के अनुसार, बारामूला इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसीकी जवाबी कारवाई में सेना के जवानों ने भी उन पर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर करने में सफलता हासिल की है। हालांक आतंकियों की पहचान कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस संगठन से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के क्वेटा में खुनी पुलिस वाले के पिता सन्मान किया गया!

‘श्री विजयपुरम’ नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला!

अदानी समूह द्वारा शार्ट सेलेर हिंडेनबर्ग के एक और हमले का जवाब !

दरम्यान जम्मू के किश्तवाड़ जिले के चटरू गांव में भी आतंक विरोधी अभियान जारी है। शुक्रवार को आतंकवादियों के एक समूह के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। तो दो जवान घायल हुए थे। सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के छत्रु इलाके के नैडगाम इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं, तदनुसार एक घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग की, जिसमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से दो जवानों को वीरगति प्राप्त हुई और दो जवान घायल हुए है। शहीद जवानों के नाम नायब सूबेदार विपिन कुमार और भारतीय सेना व्हाइट नाइट कोर के कांस्टेबल अरविंद सिंह है।

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर घाटी में चुनाव के मद्देनजर आतंकी गतिविधियां सिर उठा रही हैं और इसीलिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कड़ी कारवाई भी की जा रही है।

Exit mobile version