23 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमदेश दुनियादेश को गाली देना पड़ा भारी, पुलिस ने किया 'इलाज' तो बोला...

देश को गाली देना पड़ा भारी, पुलिस ने किया ‘इलाज’ तो बोला ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’

Google News Follow

Related

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक युवक द्वारा देश को गाली देने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए मछली शहर थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार करते ही माफ़ी मांगने लगा।

मालूम हो कि आरोपी का नाम नसीम और उसके पिता का नाम रजई है। नसीम मछलीशहर थाना क्षेत्र के सादीगंज उत्‍तरी कस्‍बे के रजई गांव के रहना वाला है। पिछले दिनों सोशल मीडिया में नसीम का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नसीम अपने देश ‘हिंदुस्‍तान’ के लिए अपशब्‍द और गालियां दे रहा है। वीडियो बनाने वाले शख्‍स से वह धमकी के अंदाज में कहता है-वायरल कर दो वीडियो। इस वीडियो को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कई पदाधिकारियों ने स्थानीय मछली शहर थाने में बुधवार को एक तहरीर दी थी। उनका कहना है कि नईम के इस वीडियो से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
उन्‍होंने इसे साम्‍प्रदायिक सौहार्द के लिए भी खतरनाक बताया। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जैसे ही नसीम को गिरफ्तार किया वैसे ही उसने माफी मांगनी शुरू कर दी। नसीम ने कहा कि हिंदुस्तान के लिए अनजाने में अपशब्द का प्रयोग हो गया जिसके लिए सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूं। हिंदुस्तान में रहता हूं, हिंदुस्तान का नमक खाता हूं इसलिए पूरे देशवासियों से निवेदन है कि हमें माफ कर दें। आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी, हिंदुस्तान जिंदाबाद। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मछली शहर थाना ने इस संबंध की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,708फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें