27.6 C
Mumbai
Sunday, July 13, 2025
होमदेश दुनियाझारखंड: रांची के घर में घुसा बाघ, 12 घंटे से रेस्क्यू जारी! 

झारखंड: रांची के घर में घुसा बाघ, 12 घंटे से रेस्क्यू जारी! 

इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर के बाहर मौजूद लोगों को दूर हटाया।

Google News Follow

Related

रांची जिले के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कोचो पंचायत के मारदू गांव में एक घर में बुधवार सुबह 4.30 बजे एक बाघ घुस आया है। इसे लेकर पूरे इलाके में 12 घंटे से अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। वन विभाग की टीम बाघ के रेस्क्यू के प्रयास में जुटी है।

घर में बाघ के बंद होने की खबर सुनकर हजारों लोग गांव में इकट्ठा हो गए हैं। हालांकि, इस घर की 200 मीटर की परिधि में रांची सदर एसडीओ के आदेश से सुबह 11 बजे से निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिस घर में बाघ बंद है, वह पूरन चंद महतो नामक व्यक्ति का है।

बताया गया कि रांची के मुरी स्थित हिंडालको के कारखाने में नाइट शिफ्ट का काम करने वाले पूरन चंद अहले सुबह घर पहुंचने के बाद बकरी को बाहर निकाल रहे थे, तभी बाघ घर के अंदर दाखिल हो गया।

पूरन चंद सावधानी बरतते हुए घर में मौजूद दो बच्चियों को लेकर दबे पांव जल्दी से बाहर निकले और घर के बाहर लगे लोहे के दरवाजे को बंद कर दिया। बाद में एक दीवार में सुराख कर कमरे में बैठे बाघ की आधी-अधूरी तस्वीर लेने में सफल रहा।

इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर के बाहर मौजूद लोगों को दूर हटाया। वन विभाग ने ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया था, लेकिन यह टीम बाघ को अपने कब्जे में लेने में विफल रही।

इसके बाद वन विभाग के आला अधिकारियों ने पलामू के बेतला अभयारण्य से टीम को बुलाया है। कई अधिकारी मारदू गांव पहुंच गए हैं। बताया गया है कि विशेषज्ञों की टीम बाघ को ट्रैंक्युलाइजर के जरिए बेहोश करेगी। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। शाम साढ़े चार बजे तक बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।

बताया गया कि बाघ की लंबाई 6 से 7 फीट है। इस आधार पर इसके रॉयल बंगाल टाइगर प्रजाति के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। रांची का यह इलाका पश्चिम बंगाल से सटा है।

यह भी पढ़ें- 

आर. माधवन बोले – अपनी शर्तों पर जीने की कोई उम्र नहीं होती!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

98,622फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
256,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें