कानपुर में हुए शुक्रवार को हुए सांप्रदायिक दंगे पर योगी सरकार का एक्शन जारी है। सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंसा में शामिल 40 आरोपियों तस्वीर जारी की है। पुलिस ने यह तस्वीर सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद जारी किया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ में सहयोग की अपील की है। साथ ही कहा है कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। इन होर्डिंग को छह इलाकों में लगाया जाएगा। इसके लिए 50 स्थानों को चयन किया गया है जहां ये होर्डिंग लगाए जाएंगे।
Kanpur clash | Police have put posters of 40 suspects involved in the clash that took place on June 3, on the basis of the CCTV footage, across the city; appeals to the public to help in the search for the suspects. pic.twitter.com/GYWZS4G3O4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
गौरतलब है कि यह तीसरा मौका है जब हिंसा में शामिल आरोपियों की तस्वीर वाली होर्डिंग शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाएंगे। इससे पहले 2015 में सीसामऊ में लगाए गए थे। यह होर्डिंग एक जुलूस के दौरान हुए हिंसा में शामिल लोगों के तस्वीर वाली थी। इसी तरह दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून के दौरान तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। हालांकि 2020 में इलहाबाद हाई कोर्ट ने होर्डिंग्स को हटाने को कहा था। तब कोर्ट ने इसे धारा 21 का उल्लघन बताया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानपुर उपद्रव में अब तक ३८ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं घटना वाले दिन पेट्रोल पम्प से बोतलों में पेट्रोल बांटा गया।
ये भी पढ़ें
‘दस सालों में नहीं हुआ कोई दंगा, सिर्फ टीवी चैनल के स्टूडियो में गर्मी’
धमकी: सलमान के घर पहुंची मुंबई पुलिस, गैंगस्टर से जेल में पूछताछ