सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों ने लगाई आग  

अमेरिका के भारतीय दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों ने आग लगा दी। यह घटना रविवार सुबह डेढ़ या ढाई बजे के आसपास हुई।पांच माह में यह दूसरी घटना है।

सैन फ्रांसिस्को के भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों ने लगाई आग  

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में स्थित भारतीय दूतावास में रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने आग लगा दी। यह घटना रविवार सुबह डेढ़ या ढाई बजे के आसपास हुई। बताया जा रहा है पांच माह में यह दूसरी घटना है। जब खालिस्तानी समर्थकों भारतीय दूतावास पर हमला कर उसे आग लगा दी।

स्थानीय खबरों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। हालांकि, आग ने विकराल रूप लेने से पहले ही फायर डिपार्टमेंट ने उस पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई कर्मचारी ही घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ख़ालिस्तनियों द्वारा साझा किया गया।वीडियो में दावा किया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में दूतावास में आग लगाई गई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कनाडा में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर को दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर सिख फॉर जस्टिस संगठन से जुड़ा हुआ था साथ ही कनाडा में गुरु  नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष भी था। बता दें की इसी साल मार्च में भी खालिस्तानी समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को स्थित दूतावास पर हमला बोला था। इतना ही नहीं दूतावास भवन को नुकसान भी पहुँचाने की कोशिश की गई थी। इस घटना पर भारत और अमेरिकी सरकार की ओर से कड़ी निंदा की गई थी।वहीं भारत ने इस घटना में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें    

शरद पवार ने 1978 में क्या किया था?,जो अब अजित पवार ने दोहराया 

​’अजित पवार की एंट्री से हम…’, शिंदे गुट का बयान; कहा, “हमारे बीच मतभेद हैं…!”

दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की खारिज

Exit mobile version