लालू यादव की एक बार फिर तबीयत ख़राब हो गई है। उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा। वे बिहार से दिल्ली एम्स के लिए शाम 3 बजे के आसपास एयर एम्बुलेंस से उड़ान भरेंगे। बताया जा रहा है कि रिम्स से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि लालू यादव की तबीयत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है। रिम्स बोर्ड के डॉक्टरों की बैठक बाद ही लालू यादव को दिल्ली के एम्स में भेजा जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों लालू यादव को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। 21 फरवरी को डोरंडा कोषागार से अवैध तरीके पैसे निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी और 60 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था। बता दें कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू समेत अन्य को डोरंडा कोषागार मामले में 139 करोड़ से अधिक का घोटाला किया गया था। हालांकि कोर्ट ने इस दौरान सजा नहीं सुनाया था।
बताया जाता है कि डोरंडा कोषागार का मामला चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला था। इस मामले में चारा घोटाले में लालू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। जिसमें कहा गया है कि जब लालू यादव मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री थे तो उनकी जानकारी में यह सब हुआ। बता दें कि लालू को चारा घोटाले से जुड़े चार अन्य मामले में भी उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है जिसमें उन्हें कुल 14 साल की सजा हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट पैनल तीन कृषि कानूनों के वापसी के पक्ष में नहीं था