लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसुफ डार आका कांत्रू को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। युसुफ कांत्रू को पुलिस का हत्यारा भी कहा जाता था। बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। घाटी में कई हत्याओं के मामले में कांत्रू सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में शामिल था।
सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अब भी जारी है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि कांट्रो हिट लिस्ट में शामिल था। उसने हाल ही में बडगाम जिले में एसपीओ और उसके छोटे भाई की हत्या कर दी थी। इसके अलावा उसपर एक नागरिक और सुरक्षाबल के जवानों की भी हत्या का आरोप है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों की तलाशी अभियान जारी किया हुआ है| इस दौरान क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में तलाशी की जा रही है और एक-एक कर सेना द्वारा आतंकियों को अपना निशाना बनाते हुए ढेर कर रही है| इसी कड़ी में सेना जम्मू-कश्मीर से अब तक बड़ी संख्या में लश्कर-ए-तैयबा के कई दुर्दांत आतंकियों को मौत की नींद सुला चुके हैं|
अधिकारियों के मुताबिक बडगाम पुलिस को लश्कर कमांडर के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बारामूला की सीमा से लगे गांव में अभियान चलाया गया। रात में रुक-रुककर गोलीबारी जारी रही। इस मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गया।
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: बलात्कारी को बरी कर कोर्ट ने महिला को सुनाई सजा !