पहले श्रद्धा, निक्की अब महाराष्ट्र में लिव इन पार्टनर के शव को गद्दे में भरा    

शादीशुदा जोड़ा बताकर नालासोपारा के एक सोसायटी में रह रहे थे   

पहले श्रद्धा, निक्की अब महाराष्ट्र में लिव इन पार्टनर के शव को गद्दे में भरा    

महाराष्ट्र के नालासोपारा में भी शारदा और निक्की यादव जैसी हत्या का मामला सामने आया है। मेघा नामक युवती की  की हत्या कर की गई है। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते साल महाराष्ट्र की ही रहने वाली श्रद्धा वालकर की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने कर दी थीऔर उसके शव के 35 टुकड़े को कई माह तक दिल्ली के जंगलों में फेंकता रहा। वहीं, एक दिन पहले दिल्ली में ही साहिल गहलोत ने निक्की यादव की कार में  मोबाइल के तार से गला घोंटकर मार डाला था और उसके शव को फ्रिज में रखा था। अब ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई है।

बताया जा रहा है कि मेघा धनसिंह तोरवी और हार्दिक शाह लिव इन में रह रहे थे। दोनों नालासोपारा के सीता सदन सोसायटी में रह रहे थे। बताया जा रहा था कि दोनों रियल स्टेट और एजेंटों को बताया था कि वे शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेघा की हत्या कर उसके शव को गद्दे में भर दिया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने  मेघा की हत्या कर उसकी चाची को इस बात की जानकारी खुद थी तब जाकर यह मामला सामने आया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को इस घटना की जानकारी सोमवार को हुई। वहीं आरोपी फ़्लैट छोड़कर मुंबई भाग चुका था और वह ट्रेन पकड़कर मध्य प्रदेश के लिए रवाना भी हो चुका था। जहां रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश से ट्रेन में गिरफ्तार किया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि मेघा नर्स थी।

इस घटना के बारे में यह कहा जा रहा है कि आरोपी ने मेघा की हत्या के बाद कर्नाटक में रह रही उसकी चाची को इस बारे मैसेज कर कहा कि मैंने मेघा की हत्या कर दी है और उसके शव को गद्दे में भर दिया है। उसने यह भी दावा किया की वह भी खुद आत्महत्या करने वाला है। इस घटना की जानकारी मिलते है ही उंसने फ़्लैट एजेंट को इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा।पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें यह सामने आया कि उसकी गला दबाकर मारा गया है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि हार्दिक शाह ने मेघा की हत्या क्यों की।

ये भी पढ़ें 

भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने मांग तेज,अब अनूप जलोटा ने कही ये बात    

BBC के दफ्तरों पर छापे: अमेरिका और ब्रिटेन ने कही ये बात, जारी है कार्रवाई   

Exit mobile version