लखनऊ पुलिस शिल्पा व उनकी मां से इस केस में करेगी पूछताछ, जानें मामला

लखनऊ पुलिस शिल्पा व उनकी मां से इस केस में करेगी पूछताछ, जानें मामला

FILE PHOTO

लखनऊ। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर भी कई आरोप लग चुके हैं। इसी कड़ी में शिल्पा और उनकी मां पर करोडो रूपये की ठगी का आरोप अब मुश्किलें खड़ी कर दी है। दरअसल,शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में ठगी का आरोप लगते हुए दो मामला दर्ज कराया गया है। लखनऊ में शिल्पा शेट्टी और उनकी मां द्वारा चलाये जा रहे वेलनेस सेंटर के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में पूछताछ के लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंच चुकी है जबकि दूसरी टीम आज मुंबई के लिए रवाना होगी। हालांकि,केस हाईप्रोफाइल इसलिए इस मामले की जांच बड़ी बारीकी से की जा रही है।
 जानकारी के अनुसार, शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर आरोप है कि वेलनेस सेंटर की ब्रांच खोलने के नाम पर दोनों ने लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी की है। पैसा लेकर भी एक्ट्रेस और उनकी मां ने अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया। ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योत्सना चौहान ने विभूतिखंड और रोहित वीर सिंह ने हजरतगंज थाने में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
पूछताछ के लिए शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को नोटिस भेजा जा चुका है। लखनऊ ईस्ट डीसीपी संजीव सुमन ने बताया कि बीबीडी चौकी प्रभारी एक्ट्रेस और उनकी मां से बातचीत के लिए आज मुंबई रवाना होंगे। मामले के हर एक पहलू की जांच की जाएगी। बता दें कि अश्लील फिल्मों के मामले में एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। केस में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को मॉडल-एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया था। ये पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली थी।
जिसमें शर्लिन ने राज कुंद्रा को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी से इस मामले में पूछताछ करेगी। अगर दोनों दोषी पाए जाते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है। आयोसिस वेलनेस सेंटर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एक फिटनेस चेन है। शिल्पा खुद इस कंपनी के चेयरमेन हैं, जबकि उनकी मां कंपनी में डारेक्टर हैं।
Exit mobile version