क्या, लखनऊ का भी नाम बदलेगा? ऐसा सवाल योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर हैंडल एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में जमकर हलचल देखा जा रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में किया गया ट्वीट इसी और संकेत दे रहे हैं। इस ट्वीट में पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कैप्शन में लिखा है कि शेषावतार भगवान लक्ष्मण जी की पावन धरती लखनऊ पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन… pic.twitter.com/zpEmxzS3OE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2022
यह तस्वीर अमौसी एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के दौरान खींची गई हैं। इस कैप्शन से अटकलों का बाजार गरमा गया है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा ऐसी भाषा का पहली बार उपयोग किया गया है। अटकलों में कहा जा रहा है कि लखनऊ का नाम बदलकर भगवान लक्ष्मण के नाम पर रखा जा सकता है। हालांकि, एक अन्य ट्वीट में भाषा अलग है। जबकि दोनों अकाउंट वेरीफाई हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई जिलों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए।जिसमें चर्चित जगहों में इलाहाबाद को प्रयागराज नाम दिया गया। मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया.जबकि फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या नगर कर दिया गया। इससे पहले फैजाबाद जिले में ही अयोध्या आता था। बता दें कि राज्य की राजधानी लखनऊ से अयोध्या की दुरी तक़रीबन 120 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ें