मध्य प्रदेश के रीवा कोर्ट में दो अलग-अलग धर्म के युवक युवती विवाह पंजीकृत कराने के उद्देश्य से न्यायालय पहुंचे। इसी बीच ‘लव जिहाद’ को भांपकर युगल जोड़े की वकीलों ने पकड़कर जमकर कुटाई की। बताया गया है की घर वालों से छुपकर हिंदू युवती, मुस्लिम लड़के के साथ कोर्ट में शादी करने आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद वकीलों से लड़के को छुड़ाकर अपने साथ ले गई।
दरअसल मामला सिविल लाइंस थाने का है, जहां शुक्रवार (21 फरवरी) को जिला न्यायालय में लव मैरिज करने के लिए एक प्रेमी जोड़ा चोरी छुपे आया। मुस्लिम परिवार से और युवती पाठक परिवार से है। बताया जा रहा है की लड़का लड़की को बुर्का डलवाकर ले आया था,कोर्ट में कोर्ट मैरिज के लिए दस्तावेज तैयार कराने के लिए उन्होंने वकील को नाम बताया वहीं अलग-अलग नाम देखकर अधिवक्ता उखड़ गए और कोर्ट में हंगामा हो गया। मामला लव जिहाद से जुड़ा है यह बात पता चलते ही दोनों को वकीलों ने पकड़ लिया और लड़के की जमकर धुनाई की।
यह भी पढ़ें:
टूटी सीट, वो भी धंसी हुई… तकलीफदायक था बैठना: मामा शिवराज सिंग चौहान ने लगाई एयर इंडिया की क्लास!
ग्रुमिंग गॅंग का राक्षस अब भारत में
USAID की लोकसभा चुनावों में फंडिंग, विदेश मंत्रालय से पहला रिएक्शन
वकीलों की पिटाई से मुस्लिम लड़का लहूलुहान हो गया, गनीमत रही कि पुलिस सूचना पाते ही तत्काल हाज़िर हुई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को वकीलों से छुड़ाकर स्कूटी पर बिठाकर थाने ले गई। दरम्यान थाना प्रभारी सिविल लाइंस कमलेश साहू ने बताया कि, दोनों भी कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट गए थे, जहां कुछ लोगों ने उनसें मारपीट की, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। युवक युवती दोनों बालिग हैं, इन्हें थाने में रखा गया है पूछताछ की जा रही है।