उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में बड़ा हादसा हो गया है|इस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया है|इस रेल हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है|साथ ही कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|घटना गोंडा से 30 किमी दूर जिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई|प्रशासन ने बचाव दल गोंडा रवाना कर दिया है|उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया है|
इस हादसे की वजह से रेलवे की ओर से गोरखपुर से लखनऊ डाउन तक की ट्रेनें बाधित हो गई हैं|छह से सात ट्रेनें ट्रैक खाली होने का इंतजार कर रही हैं। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन तुरंत जिलाही की ओर रवाना हो गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया|दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है|रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है|रेलवे की ओर से दो हेल्पलाइन नंबर 8957409292, 8957400965 जारी किए गए हैं|
डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है: आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है|साथ ही मेडिकल टीम को बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है|घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं। साथ ही रेलवे ने जानकारी दी है कि प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम भी कुछ देर में मौके पर पहुंचेगी|उधर, इस हादसे के बाद गोंडा-जिलाही रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें पटरी से उतर गई हैं।छह-सात गाड़ियां खड़ी हैं।
VIDEO | A few bogies of Dibrugarh Express derailed near UP's Gonda railway station earlier today. Details awaited. pic.twitter.com/SfJTfc01Wp
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे: एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ।यह एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी|हादसा उस समय हुआ जब एक्सप्रेस गोंडा स्टेशन से निकलने के बाद 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जिलाही स्टेशन से पहले पटरी से उतर गई|यात्री ने बताया कि ट्रेन के आठ से दस डिब्बे पटरी से उतर गये|इस हादसे से रेलवे ट्रैक भी उखड़ गया है|
यह भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री योगी का कांवड़ियों के मार्ग में आने वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश!