कश्मीर पर बैठक: पीएजीडी पर टिकी निगाहें, ये तीन मंत्री होंगे शामिल!

कश्मीर पर बैठक: पीएजीडी पर टिकी निगाहें, ये तीन मंत्री होंगे शामिल!

जम्मू-कश्मीर/ दिल्ली। जम्मू -कश्मीर को लेकर 24 जून को होने वाली बैठक को लेकर केंद्र गंभीर है। खबरों के अनुसार कश्मीर में हो रही राजनीतिक हलचल पर केंद्र नजरें गड़ाए हुए है। इसके अलावा इस बैठक में तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह बैठक तीन बजे आयोजित होगी। सभी की निगाहें नेकां, पीडीपी तथा पीएजीडी (गुपकार गठबंधन) के फैसले पर टिकी हुई है। पीएजीडी की मंगलवार को होने वाली बैठक में नेताओं के शामिल होने पर फैसला लिया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व पीएमओ राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित रह सकते हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला बैठक को लेकर पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वे प्रस्तावित बैठक को लेकर जम्मू और कश्मीर में चल रही राजनीतिक घटनाक्रम की पल-पल की जानकारी हासिल कर रहे हैं। बीते दो दिनों से कश्मीर में सियासी सरगर्मी तेज है। पीडीपी की राजनीतिक मामलों की समिति ने महबूबा मुफ्ती को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है तो नेकां प्रमुख दो दिनों से पार्टी सांसदों व नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं। पीपुल्स कांफ्रेंस व अपनी पार्टी ने भी बैठक कर रायशुमारी की है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी मंगलवार को अपने पत्ते खोल सकते हैं। इस बैठक में प्रदेश से जुड़े नेता राजनीतिक गतिरोध दूर करने, आम लोगों के दर्द तथा नौकरशाही से लोगों को आ रही परेशानियों को उठा सकते हैं। इसके साथ ही राज्य का दर्जा बहाल करने तथा परिसीमन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी रख सकते हैं।

Exit mobile version