24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाअध्यादेश के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जाने...

अध्यादेश के बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जाने क्यों ?   

केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर पिछले दिनों दिल्ली के सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया है। साथ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की  गुहार लगाई है। 

Google News Follow

Related

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच जारी तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों  दिल्ली के सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदल दिया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों अपने फैसले में दिल्ली के अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया था। जिसको अब मोदी सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर उसे बदल दिया है। साथ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की गुहार लगाई है।

दरअसल केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पहली बार एक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण के लिए अध्यादेश को लाई है। इसके तहत यह प्राधिकरण तबादला पोस्टिंग और विजिलेंस का कार्य देखेगा। अध्यादेश के मुताबिक़ राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इसमें दिल्ली के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव सदस्य होंगे। जबकि, मुख्यमंत्री  राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष होगें। बहुमत के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण का फैसला होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर किसी अधिकारी पर प्राधिकरण का बहुमत से फैसला नहीं होता है तो उस दिल्ली के उपराज्यपाल फैसला लेने के लिए स्वत्रंत होंगे। एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि उपराज्यपाल निर्णय अंतिम होगा।

बता दे कि पिछले दिनों 11 मई को  सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने अपना फैसला दिल्ली सरकार यानी अरविंद केजरीवाल के पक्ष में सुनाया था। कोर्ट ने अपने 105 पन्नों के फैसले में दिल्ली सरकार को अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले का अधिकार दिया था। इसके बाद दिल्ली की सरकार ने कई बड़े फैसले लेते हुए अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले किये थे। अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटते  इसके खिलाफ एक अध्यादेश लाया है

जिस पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच टकराव बढ़ गया है। केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ सड़क पर उतरने का फैसला किया है। आने वाले समय में दोनों टकराव बढ़ना तय है।

ये भी पढ़ें   

केदारनाथ धाम परिसर में स्थापित होगी 60 क्विंटल वजनी ॐ की आकृति

हिरोशिमा में जेलेंस्की से बोले पीएम मोदी, “हर संभव कोशिश करेंगे”

कश्मीर G-20 में शामिल होने से चीन का इनकार, तुर्की- सऊदी अरब भी कर रहे किनारा

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें