महाराज परमहंस मंदिर में 200 से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

महाराज परमहंस मंदिर में 200 से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

पाकिस्तान में स्थित 100 साल पुराने महाराज परमहंस जी मंदिर में नए साल पर 200 से अधिक  विदेशी श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। ये सभी श्रद्धालु अमेरिका, खाड़ी देशों के अलावा भारत से यहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान 600 से अधिक  सुरक्षा कर्मी भी तैनात किये गए थे।

बता दें 2020 में  कुछ कट्टरपंथियों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। जिसकी दुनिया भर में कड़ी आलोचना की गई थी। इस मंदिर का पिछले साल ही पुनःनिर्माण किया गया था। यह मंदिर उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले के टेरी गांव में स्थित है।

खबरों के अनुसार 200 भारतीय श्रद्धालु समूह में पहुंचे थे, जबकि 15 श्रद्धालु दुबई से बाकी  अमेरिका से महाराज परमहंस जी का दर्शन करने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम आयोजन पाकिस्तानी हिन्दू काउंसिल ने किया था। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान रविवार तक किये जा रहे हैं। वहीं , खबरों में कहा गया है कि टेरी गांव में बड़े पैमाने पर  पुलिस बल तैनात किये गए थे ।

बता दें कि महाराज परमहंस जी मंदिर पर पहली बार 1997 में हमला किया गया था और उसे तोड़ कर दिया गया था। 2015 में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद,स्थानीय समुदाय ने इसके पुनर्निर्माण के लिए सहमत हुए थे। पुनर्निर्माण के बावजूद मंदिर के लिए आवंटित भूमि पर विवाद था। जिसकी वजह से 2020 में  भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी। पुराने ढांचे को भी गिरा दिया था।

ये भी पढ़ें 

भारत ने पाकिस्तान को सौंपी कैदियों की सूची

Welcome

Exit mobile version