25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियाथिएटर्स में दोबारा रिलीज होगी फिल्म 'MS Dhoni: The Untold Story'

थिएटर्स में दोबारा रिलीज होगी फिल्म ‘MS Dhoni: The Untold Story’

फिल्म तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हो रही है।

Google News Follow

Related

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसे फैंस का काफी प्यार मिला था। फिल्म ने लगभग 184 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। वहीं अब महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। दरअसल फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी को इसी महीने 12 मई को थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है।

धोनी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को फैंस ने काफी प्यार दिया था। फिल्म में सुशांत के अलावा दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी भी अहम भुमिका में नजर आए थे। फिल्म में धोनी के टीम इंडिया तक पहुंचने तक के सफर और फिर देश के लिए साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने तक की जर्नी को बड़े बेहतरीन अंदाज से दिखाया गया है।

बता दें कि स्टार स्टूडियो में इसे लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में जानकारी दी गई है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। स्टार स्टूडियो ने लिखा है, ‘जब माही फिर पिच पर आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी धोनी धोनी चिल्लाएगा’ इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी। इंडियन क्रिकेट कैप्टन पर बनी ‘MS Dhoni: The Untold Story’ को दुनिया भर में रह रहे इंडियन्स फैन्स से भरपूर प्यार मिला। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को री-रिलीज करने का उद्देश्य बड़े पर्दे पर क्रिकेटर के मैजिकल मोमेंट्स को फिर से इंजॉय करना है।

ये भी देखें 

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन, बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार

जीवा धोनी को मिली मेसी के साइन वाली जर्सी

Cyber crime के शिकार हुए धोनी, शिल्पा शेट्टी सहित कई सेलेब्रिटीज़

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें