25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियासऊदी का न्यू मुरब्बा खाने का नहीं बल्कि शहर का नाम है

सऊदी का न्यू मुरब्बा खाने का नहीं बल्कि शहर का नाम है

न्यू मुरब्बा शहर में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम काफी हाईटेक होगा, यह दुनिया का सबसे बड़ा आधुनिक शहर होगा।

Google News Follow

Related

मुरब्बे का नाम सुनते ही किसी के भी दिमाग में खाने की चीज की तस्वीर बनेगी। लेकिन न्यू मुरब्बा किसी खाने की चीज का नाम नहीं है, बल्कि यह दुनिया के सबसे आलीशान शहर का नाम होगा। हाम बात कर रहें है न्यू मुरब्बा की इसी नाम से आधुनिक शहर को बनाने की घोषणा सऊदी अरब ने की है। इस शहर का पूरा डिजाइन भी तैयार हो चुका है, इसमें एक से बढ़कर एक आधुनिक सुविधाएं होंगी, हालांकि इस शहर को कैसे विकसित किया जाएगा और इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी आइए सब जानते है-

सऊदी का विजन राजधानी रियाद में साल 2030 तक दुनिया का सबसे बड़ा आधुनिक शहर विकसित करना है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने राजधानी रियाद के सेंटर में इस न्यू मुरब्बा नाम के हाईटेक शहर के निर्माण का फैसला लिया है। इस शहर का डिजाइन अंदर से ट्रेडिशनल नजदी स्थापत्य स्टाइल से इंस्पायर है।

शहर को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा कि एयरपोर्ट सहित कहीं भी आने जाने में ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट का समय लगे। यहाँ पैदल चलने के लिए हराभरा क्षेत्र और साइकिल चलाने के अलग से रास्ते होंगे। न्यू मुरब्बा में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम काफी हाईटेक होगा। शहर में विश्वविद्यालय, इमर्सिव थिएटर और 80 से ज्यादा एंटरटेनमेंट और कल्चरल प्लेस बनेंगे।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण न्यू मुरब्बा डेवलपमेंट कंपनी की तरफ से किया जाएगा। डेवलपर्स के मुताबिक, न्यू मुरब्बा दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर शहर बनेगा। 19 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बनने वाले इस शहर में 104,000 से ज्यादा रेजिडेंशियल यूनिट, नौ हजार होटल रूम और 980,000 वर्गमीटर से ज्यादा रिटेल एरिया बनाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के आधार पर सऊदी अरब अपनी अर्थव्यवस्था का तेजी से आगे बढ़ाएगा। इस प्रोजेक्ट से वर्ष 2030 तक तीन लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

ये भी देखें 

लव जिहाद’ को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा सत्ता व विपक्ष आमने-सामने    

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें