26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियामुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही...मांझी की बहू ने लालू की...

मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही…मांझी की बहू ने लालू की बेटी को ट्विटर पर फिर लताड़ा

सोशल मीडिया पर दीपा संतोष मांझी और रोहिणी आचार्य में चल रही है जंग

Google News Follow

Related

पटना। बिहार में राजनीतिक घराने की दोनों बहू-बेटियां बीते कुछ दिनों से ट्विटर पर आमने-सामने हैं। शनिवार को फिर एक बार दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लालू यादव की बेटी पर ऐसी टिपण्णी की, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दीपा ने ट्वीट कर लिखा, ” हम तो मुसहर हैईयें हैं लेकिन मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है। करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर गरीबी पर लेक्चर देना कोई इनके से सीखे। शनिवार की सुबह ट्विटर अकाउंट अनलॉक होने के बाद रोहिणी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। उनके इन्हीं ट्वीट्स पर निशाना साधते हुए दीपा ने उनपर ये टिप्पणी की है।

गौरतलब है कि कल भी दीपा ने ट्वीट कर रोहिणी पर निशाना साधा था. उन्होंने तेज प्रतात यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के संबंध में ट्वीट कर कहा था, ” बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है, जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा-पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें. चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू. ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू,ई बिहार हा बुझाईल.”नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एक पोलो रोड स्थित आवास में कोविड केयर सेंटर खोलने के बाद विवाद की शुरुआत हुई है।

बहन के समर्थन में उतरे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ” कितनी खुशी की बात है न ? आप सरकार में हैं, अपने आप को एक सफल नेता भी मानते होंगे और इस महामारी में जहां बिहार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में, जनता को भुखमरी से बचाने के बारे में सोचना चाहिए वहां आप हमारी बहनों के साथ बदतमीजी और अकाउंट लॉक कराने में व्यस्त हैं. छी..छी..”

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें