28 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमदेश दुनियाPM मोदी की स्पीच का बहिष्कार करने वाली अमेरिकी सांसद को मुस्लिम...

PM मोदी की स्पीच का बहिष्कार करने वाली अमेरिकी सांसद को मुस्लिम नेता का जवाब

कांग्रेस के दो सांसदों ने पीएम मोदी पर अल्पसंख्यकों का हनन करने का आरोप लगाया।

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पर हैं। जहां उन्होंने यूएन मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देशवासियों को भी संबोधित किया। जिसके बाद उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात हुई। बाइडेन दंपति को उपहार दिया। इसके साथ ही व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए रात्री भोज आयोजित किया गया।

वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। हालांकि इस संबोधन का अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों ने बहिष्कार किया है, जिनमें रशीदा तलीब और इल्हान उमर शामिल हैं। दोनों सांसदों ने आरोप लगते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अल्पसंख्यकों का हनन किया है। जिसका अब भारत के मुस्लिम नेता ने जवाब दिया है।

दरअसल अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है, हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों को गले लगाया है और पत्रकारों/मानवाधिकार की पैरवी करने वालों को निशाना बनाया है। इसीलिए मैं मोदी के भाषण में शामिल नहीं हो रही।”

इसी ट्वीट पर अब अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने अमेरिकी सांसद को जवाब दिया। उन्होंने जवाब देते हुए इल्हान उमर से कहा कि वो जहर उगलना बंद करें। रशीद ने लिखा, “मैं भारत के धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत में अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक पहचान के साथ स्वतंत्र रूप से रहता हूं, यहां के हर संसाधनों में मेरी बराबर की हिस्सेदारी है। मुझे भारत में जो भी बोलना है बोलने की आजादी है। भारत में मुझे जो लिखना है, लिखने की भी आजादी है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आप अपने नफरत के एजेंडे के तहत मेरे भारत की गलत तस्वीर दिखा रहे हैं।

ये भी देखें 

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के डिनर के लिए हुए खास इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन दंपत्ति को गिफ्ट की ये चीज!

विवादों के बीच कृति सेनन की मां ने किया फिल्म आदिपुरुष का सपोर्ट

 

विवादों के बीच कृति सेनन की मां ने किया फिल्म आदिपुरुष का सपोर्ट

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,580फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें