24.2 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियानंदीग्राम सीट: क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलेगी अदालत से 'जीत'?

नंदीग्राम सीट: क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलेगी अदालत से ‘जीत’?

Google News Follow

Related

कोलकाता। पश्चिम बंगाल का चुनाव परिणाम आये एक माह से ज्यादा समय हो गए है,लेकिन,ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच टकराव अब भी जारी है।ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से हार मानने को तैयार नहीं हैं। ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर इस सीट पर हुए चुनाव की प्रक्रिया को चुनौती दी है।आज यानि शुक्रवार को सुनवाई होगी।बता दें कि नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को बीजेपी प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी हरा चुके हैं।

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव हरा दिया था। ममता ने चुनाव परिणाम के बाद ही आरोप लगाया था कि मतगणना में धांधली की गई है। नंदीग्राम में मिली हार के बाद ही ममता ने बनर्जी कहा था कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगी। ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर की अपनी सीट छोड़ दी थी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम सीट पर दोबारा काउंटिंग की मांग करते हुए वोटों की गिनती में अनियमितताओं का आरोप लगाया था, लेकिन चुनाव आयोग ने उसे खारिज कर दिया था। नंदीग्राम सीट से शुभेंदु ने ममता बनर्जी को 2 हजार से भी कम वोटों से हराया था। ममता के इस कदम को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि आप दो बार चुनाव कैसे हारते हैं? पहले चुनाव में और फिर एक हारे हुए व्यक्ति की तरह कोर्ट में जनमत को चुनौती देकर। मालवीय ने आगे कहा कि ममता बनर्जी को दो बार नंदीग्राम की हार का अपमान सहते देखना दिलचस्प होगा।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें