फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर इजराइल के फिल्मकार नावद लापिद को घेरा है। उन्होंने लगातार चार ट्वीट कर लिखा है कि अगर इस बार कश्मीर में हिन्दुओं को निशाना बनाया जाता है तो इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार होगा तो केवल इजराइल के फिल्मकार नावद लापिद और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती। उन्होंने इसके बारे आगे वजह भी बताई है।
If any Hindu is targeted in Kashmir after this, you know who has the blood on his/her hand.
Pl save this tweet. https://t.co/pju0sohWap
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 5, 2022
दरअसल, प्रधानमंत्री पुनर्वास योजना के तहत काम कर रहे 56 कश्मीरी पंडितों की आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने एक सूची जारी की है। माना जा रहा रहा है कि आतंकी संगठन ने सूची में शामिल लोगों को निशाना बना सकता है। जिसके बाद से बीजेपी ने इस सूची के लीक होने पर सवाल उठाते इसकी जांच की मांग की है। कश्मीर के बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने चिंता जताते हुए कहा कि आतंकी संगठन की शाखा द्वारा 56 कश्मीरी पंडितों की सूची जारी करना चिंता का विषय है इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि ये 56 कश्मीरी पंडित प्रधानमंत्री पुनर्वास योजना के तहत काम यहां काम कर रहे हैं।
अब इसी सूची को जारी करते हुए द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री इजराइल के फिल्मकार नावद लापिद को घेरा है। उन्होंने लिखा कि अगर कश्मीर हिन्दुओं को निशाना बनाया जाता है तो आप जानते हैं इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? उन्होंने अपने एक ट्वीट को इसमें शामिल किया है जिसमें चार तस्वीर दिखाई दे रही हैं। एक में इजराइल के फिल्मकार नावद लापिद, दूसरे में महबूबा मुफ़्ती और तीसरे और चौथे में कश्मीरी लोगों की एक लिस्ट है।
उन्होंने ट्वीट में इजराइल के फिल्मकार नावद लापिद को वजह और मुफ़्ती को असर बताया है। इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि भारत सरकार के आईएफएफआई 2022 मंच से आतंकवादियों को खुले तौर वैचारिक समर्थन दिया गया। जिसके एक सप्ताह बाद आतंकी संगठन ने कश्मीरी हिन्दुओं की लिस्ट जारी की है जिन्हे निशाना बनाया जाना है।
ये भी पढ़ें
कानूनी अड़चन: जुड़वा बहनों से शादी करने वाले युवक के खिलाफ केस