छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों का हमला; 3 जवान शहीद, 14 घायल !

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा के टेकलगुडेम गांव में नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया| इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हो गए|

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों का हमला; 3 जवान शहीद, 14 घायल !

Naxalites attack CRPF camp in Chhattisgarh; 3 soldiers martyred, 14 injured!

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा के टेकलगुडेम गांव में नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया| इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हो गए| घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| इस बीच हमले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में फोर्स घुस गई है| वहीं, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है|

मिली जानकारी के मुताबिक, 30 जनवरी को सुकमा के जरागुंडा इलाके में नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने और इलाके के लोगों की मदद के लिए एक सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था| कैंप लगाने के बाद सीआरपीएफ कोबरा के जवानों ने जोनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया| इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी|

सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी का जवाब दिया गया| इसके बाद डरे हुए नक्सली जंगल में भागने लगे| इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए और 14 घायल हो गए| घायल जवान फिलहाल खतरे से बाहर है और उसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है|

पिछले साल दिसंबर महीने में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला हुआ था|13 दिसंबर 2023 को नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया था| एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया| हमला तब हुआ जब विष्णुदेव साय राजधानी में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे थे|

यह भी पढ़ें-

मैडम तुसाद म्यूजियम में “संन्यासी” रामदेव की एंट्री, इनके बन चुके हैं पुतले

Exit mobile version