नेपाल में पाकिस्तानी सीक्रेट सर्विस का एक एजेंट मारा गया है। 19 सितंबर को काठमांडू में एक शेल्टर के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खुफिया एजेंसियों के अनुसार वह भारत में आईएसआई को नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर था| यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें कुछ अज्ञात हमलावर आईएसआई एजेंटों पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। उसकी पहचान लाल मोहम्मद उर्फ मोहम्मद दारजी के रूप में हुई है।
आईएसआई के मुताबिक, लाल मोहम्मद पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश से नकली भारतीय करेंसी नेपाल लाता था और फिर भारत को सप्लाई करता था। अधिकारियों के मुताबिक, लाल मोहम्मद अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के डी-गैंग से भी जुड़ा था। उसने अन्य आईएसआई एजेंटों को भी पनाह दी।