नयी दिल्ली भगदड़: क्यों मची भगदड़, जांच टीम ने जुटाने शुरू किए सबूत!

विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट होगी, जो कल आएगी। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'

नयी दिल्ली भगदड़: क्यों मची भगदड़, जांच टीम ने जुटाने शुरू किए सबूत!

New-Delhi-Railway-Station-Stampede-Death-Toll-Mahakumbh-Crowd-Railway-Ministry-Compensa

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के कारण शनिवार रात पहले अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे। इसके बाद अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बादडीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया, ‘आरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त व्यवस्था की है। विशेष ट्रेनों के लिए व्यवस्था की गई है। निकास बिंदुओं और फुटओवर ब्रिज दोनों पर व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट अंतिम रिपोर्ट होगी, जो कल आएगी। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।’

बता दें की नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। साथ ही राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया। इस दर्दनाक घटना पर पीएम मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल, कार्यवाहक सीएम आतिशी सहित कई लोगों ने शोक जताया है।

गौरतलब है कि डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि फिलहाल प्रयागराज स्पेशल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी और उसके बाद वंदे भारत चलेगी। रेलवे को अपना प्रबंधन करने दीजिए, हम अपना काम करेंगे। हमारे पास यहां पर्याप्त तैनाती है।

वही दूसरी ओर भगदड़ मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह भ्रम ‘प्रयागराज’ से शुरू होने वाले एक ही नाम वाली ट्रेनों की घोषणा के कारण हुआ। प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफार्म 16 पर आने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफार्म 16 पर आ रही है, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली चार ट्रेनें थीं, जिनमें से तीन देरी से चल रही थीं, जिससे अप्रत्याशित रूप से भीड़भाड़ हो गई। 

दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, भगदड़ जैसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा छह अतिरिक्त कंपनियों की आपूर्ति की गई। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल सीपी रॉबिन हिब्बू, स्पेशल सीपी एलएंडओ रवींद्र यादव और ज्वाइंट सीपी विजय सिंह दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई शुरुआती जांच रिपोर्ट पर बैठक के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे डीसीपी ऑफिस पहुंचे। अधिकारी अनाउंसमेंट सिस्टम की खामियों की भी जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ: श्रद्धालुओं का उमड़ता ज्वार; दिल्ली भगदड़ के बाद प्रयागराज-बनारस में अलर्ट!

Exit mobile version