बिहार के मोतिहार में PFI के 2 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ करेगी NIA

NIA की टीम ने चकिया से दो पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास हथियार भी बरामद किया गया।

बिहार के मोतिहार में PFI के 2 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ करेगी NIA

बिहार के मोतिहारी में (NIA) एनआईए यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी शनिवार को छापेमारी की। इस दौरान एनआईए (NIA) की टीम ने चकिया से दो पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास हथियार भी बरामद किया गया। दोनों युवकों के नाम शाहिद रेजा और मोहम्मद कैफ है। ताया जा रहा है कि दोनों युवक दुकान चलाते हैं। एनआईए ने इस कार्रवाई से पहले मोतिहारी के पुलिस को जानकारी दी। बताया जा रहा कि दोनों युवक पीएफआई के सदस्य थे।

एनआईए ने यह कार्रवाई पीएफआई के पूर्व मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान की निशानदेही पर की है। पूर्व मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपी छुपकर पीएफआई की गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। शाहिद रेजा केसरिया रोड में कपडे की दुकान चलाता है। जबकि मोहम्मद कैफ बालू गिट्टी का कारोबार करता है। एनआईए (NIA) की इस कार्रवाई से चकिया में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एनआईए ने यह कार्रवाई दो जगह की एक थाना रीद दूसरा केसरिया रोड पर की। यह कार्रवाई में मोतिहारी पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों एनआईए पूछताछ करेगी।

बता दें कि इसी साल जुलाई में ही एक खुफिया सूचना के आधार पर एनआईए ने फुलवारी शरीफ और दरभंगा में छापा मारा था। जहां से एनआईए टीम को कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। इससे पहले भी एनआईए की बतिम ने बिहार शरीफ के और दरभंगा सहित पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर अप्रैल में छपेमारी की थी।मालूम हो कि पीएफआई पर केंद्र सरकार ने पांच साल के लिए बैन लगा दिया है।

 

ये भी पढ़ें

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद    

दुनिया का सबसे बड़ा ताला, 400 किलो वजन, राम मंदिर को अर्पण करेगा दंपति  

राहुल गांधी के तेवर हुए ढीले, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बस दो मिनट बोले!       

Exit mobile version