पूरे देश में गैंगस्टर-आतंकी की कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। NIA ने दिल्ली, यूपी, पंजाब से राजस्थान तक देशभर में 122 ठिकानों पर छापेमारी की है। राजस्थान में जयपुर, चूरू, अलवर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सहित अन्य शहरों में एनआईए की टीम दबिशें दे रही है। ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जन भर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की है।
NIA ने राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर बुधवार तड़के से परिसरों और संदिग्धों से जुड़े अन्य स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी अभी भी जारी है। एनआईए (NIA) द्वारा पिछले साल दर्ज किए गए तीन अलग-अलग मामलों- आरसी 37, 38, 39/2022/एनआईए/डीएलआई के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। कुछ आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठनों से जुड़े बदमाश भी NIA के रडार पर हैं। बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की खबर है।
दिल्ली -NCR में 32 जगह NIA की रेड है।पंजाब-चंडीगढ़ में- 67 जगह NIA की छापेमारी बताई जा रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में- 3 जगह NIA रेड पड़ी है। यूपी में प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापे डाले गए हैं। मध्य प्रदेश में 2 जगह NIA छापेमारी कर रही है। राजस्थान-हरियाणा में 18 जगह NIA ने रेड मारी है।
ये भी देखें
MP Conversion: 8 हिंदुओं का ब्रेनवॉश, जाकिर नाइक से निकला ये कनेक्शन
इन राज्यों में गैंगस्टरों की टूटी कमर, NIA की 70 स्थानों पर छापेमारी
नई ‘केरल स्टोरी’: मदरसे में लटकी मिली 17 साल की नाबालिग छात्रा!